Target Tv Live

फार्मर रजिस्ट्री पर डीएम का सख्त एक्शन, रोजगार सेवकों को सौंपी गई ‘ग्राउंड जिम्मेदारी

फार्मर रजिस्ट्री पर डीएम का सख्त एक्शन, रोजगार सेवकों को सौंपी गई ‘ग्राउंड जिम्मेदारी

बिना रजिस्ट्री के किसान रह जाएंगे PM किसान व फसल बीमा से बाहर, यूनिक आईडी से खुलेगा लाभों का रास्ता
रिपोर्ट । अवनीश त्यागी 

बिजनौर | 09 जनवरी 2026
जनपद में किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रशासन ने फार्मर रजिस्ट्री अभियान को रफ्तार दे दी है। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अहम बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि अब फार्मर रजिस्ट्री का कार्य ग्राम पंचायत स्तर तक मिशन मोड में किया जाएगा।

डीएम ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि रोजगार सेवकों को फार्मर रजिस्ट्री अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि ग्राम स्तर पर घर-घर संपर्क कर शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित हो सके।

घर-घर जाकर होगा पंजीकरण, दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य

जिलाधिकारी ने कहा कि रोजगार सेवक गांव-गांव जाकर किसानों से सीधा संवाद स्थापित करें और उन्हें फार्मर रजिस्ट्री के महत्व से अवगत कराएं। इस दौरान किसानों के

  • आधार कार्ड
  • खतौनी
  • बैंक खाता विवरण

का सत्यापन कर पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू बनाया जाएगा। जिन किसानों का पंजीकरण किसी कारण से लंबित है, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभाग तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए।

फार्मर रजिस्ट्री नहीं तो सरकारी योजनाओं से वंचित

डीएम जसजीत कौर ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगी, वे भविष्य में

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे। यह किसानों के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।

यूनिक आईडी से केसीसी और लोन होगा आसान

बैठक में यह भी बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री पूरी होने के बाद किसानों को यूनिक फार्मर आईडी प्राप्त होगी। इससे

  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
  • बैंक ऋण
  • अन्य कृषि संबंधी योजनाओं

में आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाएगी। रजिस्ट्री के बाद बार-बार सत्यापन की जरूरत नहीं पड़ेगी और किसानों को योजनाओं का तत्काल लाभ मिल सकेगा।

ब्लॉक स्तर पर विभागीय समन्वय के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे ब्लॉक स्तर पर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि फार्मर रजिस्ट्री अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में

  • मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह,
  • उप कृषि निदेशक डॉ. घनश्याम वर्मा,
  • जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया,
  • जिला गन्ना अधिकारी सहित
    अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

#Tags (SEO Friendly)

#FarmerRegistry #BijnorNews #DMJasjitKaur #KisanSammanNidhi #FasalBimaYojana #KCCLoan #UPAgriculture #RojgarSevak #DigitalIndia #FarmerNews #UPNews

👉 ताज़ा, विश्वसनीय और ज़मीनी खबरों के लिए जुड़े रहें…

Leave a Comment

यह भी पढ़ें