Target Tv Live

देशभर के पहलवानों को पछाड़कर कलवा गुर्जर बने भारत केसरी 2026, चमरौला दंगल में ऐतिहासिक जीत

देशभर के पहलवानों को पछाड़कर कलवा गुर्जर बने भारत केसरी 2026, चमरौला दंगल में ऐतिहासिक जीत


देशभर के नामी पहलवानों को पछाड़ते हुए दिल्ली के हनुमान अखाड़ा के कलवा गुर्जर बने भारत केसरी 2026, एक लाख नकद और पीतल की गदा से हुए सम्मानित

चमरौला में कुश्ती का महासंग्राम, परंपरा, सम्मान और ताकत का संगम

बिजनौर जनपद के चमरौला गांव में आयोजित स्व. चौ. प्यारे सिंह जी स्मृति दिवस के अवसर पर दो दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल का दूसरा और निर्णायक दिन रोमांच, शक्ति और खेल भावना से भरपूर रहा।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत द्वारा आयोजित इस दंगल में देशभर के नामी पहलवानों ने ओपन टाइटल ‘भारत केसरी 2026’ के लिए जोर आजमाइश की।

पहले राउंड से ही दिखा जबरदस्त दमखम

दंगल की शुरुआत गणमान्य मुख्य अतिथियों द्वारा पहलवानों के हाथ मिलवाकर शुभारंभ के साथ हुई।
पहले मुकाबले में कुल 11 पहलवानों ने अपनी दावेदारी पेश की, जिनमें—

  • सुमित खडडिया (दिल्ली)
  • उत्तम राणा (दाहा, बागपत)
  • कलवा गुर्जर (हनुमान अखाड़ा, दिल्ली)
  • उपकार पहलवान (छत्रसाल अखाड़ा, दिल्ली)
  • शक्ति पहलवान (छत्रसाल अखाड़ा, दिल्ली)

ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया।

दूसरे और सेमीफाइनल राउंड में बढ़ा रोमांच

दूसरे राउंड में

  • अंकित पहलवान ने सुमित खडडिया को,
  • कलवा गुर्जर ने उत्तम राणा को,
  • उपकार पहलवान ने शक्ति पहलवान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल मुकाबलों में

  • कलवा गुर्जर ने अंकित गुर्जर को पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया,
  • जबकि शक्ति पहलवान वाई (Bye) के आधार पर फाइनल में पहुंचे।

फाइनल में कलवा गुर्जर का दबदबा, बने भारत केसरी 2026

फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा।
हनुमान अखाड़ा, दिल्ली के कलवा गुर्जर पहलवान ने छत्रसाल अखाड़ा, दिल्ली के शक्ति पहलवान को हराकर
स्व. चौ. प्यारे सिंह जी स्मृति दिवस (ओपन टाइटल भारत केसरी 2026) अपने नाम कर लिया।

विजेताओं का भव्य सम्मान

विजेता कलवा गुर्जर को

  • पीतल की गदा,
  • भारत केसरी 2026 का पटका,
  • ₹1,00,000 नगद पुरस्कार

से सम्मानित किया गया।

वहीं उपविजेता शक्ति पहलवान को

  • उपविजेता शील्ड,
  • पटका
  • ₹51,000 नगद प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथियों का सम्मान, आयोजन को मिली सराहना

दंगल में उपस्थित प्रमुख अतिथियों—
शेषपाल राठी शेट्टी, विपिन तोमर, साबू अहमद, खुर्शीद मंसूरी, भीम सेन हल्दिया,
भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव चौ. पदम सिंह, मूला सिंह, डॉ. आलोक कुमार
को जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

निष्पक्ष रेफरी, सफल आयोजन

सभी मुकाबले रेफरी जितेंद्र पहलवान और राजीव पहलवान की निगरानी में संपन्न हुए।
चौ. वीर सिंह सहरावत ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी
मुख्य अतिथियों, पहलवानों, कुश्ती प्रेमियों और कमेटी सदस्यों—
हिमांशु सहरावत, बिट्टू सहरावत, निखिल सहरावत, विपिन चौधरी, नितिन ललेरा, आशीष मोदी, रॉकी, सत्यम डींगरान, शोभित चिकारा, साजिद पहलवान, अभिनव चौधरी आदि का आभार व्यक्त किया।

चमरौला का यह विशाल कुश्ती दंगल न केवल खेल प्रतिभा का प्रदर्शन बना, बल्कि
स्व. चौ. प्यारे सिंह जी की स्मृति में ग्रामीण खेल संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का भी भव्य उदाहरण साबित हुआ।
कलवा गुर्जर की जीत ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

Leave a Comment

यह भी पढ़ें