Target Tv Live

नेहरू स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आगाज़! सांसद खेल स्पर्धा में युवाओं का दमखम, बिजनौर बना खेल राजधानी

नेहरू स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आगाज़! सांसद खेल स्पर्धा में युवाओं का दमखम, बिजनौर बना खेल राजधानी

बिजनौर | 12 जनवरी 2026 | डिजिटल डेस्क

नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, बिजनौर सोमवार को उस वक्त जोश, जुनून और जज़्बे का गवाह बना, जब दो दिवसीय माननीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता 2026 का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा बिजनौर श्री चंदन चौहान ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम तालियों की गूंज और खेल भावना से सराबोर हो उठा।

यह आयोजन खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश तथा जिलाधिकारी बिजनौर के आदेशानुसार आयोजित किया गया है, जो 12 से 13 जनवरी 2026 तक चलेगा। खबर लिखे जाने तक सभी खेलों के मुकाबले पूरे जोश-खरोश के साथ जारी थे। मैदान पर खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं, वहीं दर्शक हर शानदार प्रदर्शन पर तालियों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं।

7 खेल, 3 आयु वर्ग और अनगिनत सपने

इस खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, फुटबॉल और वेटलिफ्टिंग सहित कुल 7 खेलों का आयोजन किया गया है। प्रत्येक खेल में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। अलग-अलग मैदानों पर एक साथ चल रहे मुकाबले यह साबित कर रहे हैं कि बिजनौर की युवा प्रतिभा किसी से कम नहीं

“मोदी युग में खेलों को मिली नई उड़ान” – सांसद चंदन चौहान

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री चंदन चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। खेलो इंडिया जैसी योजनाओं ने ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच दिया है।
उन्होंने रालोद नेता जयंत चौधरी के प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से क्षेत्र में खेल अवसंरचना और युवाओं के अवसरों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

“खेल बनाते हैं अनुशासित और आत्मविश्वासी युवा” – CDO रण विजय सिंह

मुख्य विकास अधिकारी श्री रण विजय सिंह ने कहा कि खेल युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि मानसिक विकास, अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा, ताकि बिजनौर के खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।

इन दिग्गजों की रही गरिमामयी मौजूदगी

इस अवसर पर
 इंदिरा सिंह (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद),
 मौसम ऐश्वर्या चौधरी (भाजपा वरिष्ठ नेता),
डॉ. बीरबल (समाजसेवी),
 राजकुमार (जिला क्रीड़ा अधिकारी),
 सौरभ कुमार सिंह (जिला युवा कल्याण अधिकारी), विजय चौहान, हिमांशु एवं आकाश मलिक सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कल होगा फाइनल, विजेताओं को मिलेंगे सम्मान

दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 13 जनवरी 2026 को होगा, जहां विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन निश्चित रूप से बिजनौर के युवाओं के लिए प्रेरणा, पहचान और प्रगति का मजबूत मंच साबित हो रहा है।

 #Tags

#BijnorNews #SansadKhelSpardha #MPKhelPratiyogita
#BijnorSports #YouthPower #KheloIndia
#ChandanChauhan #BijnorStadium #UPSports
#DigitalNews #BreakingNewsBijnor #SportsUpdate

Leave a Comment

यह भी पढ़ें