बड़ी खबर — पेंशनर्स का बड़ा ऐलान
15 दिसंबर को बिजनौर कलेक्ट्रेट में पेंशनर्स की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी तेज
मासिक बैठक में एकजुटता पर जोर—17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस में भी भारी उपस्थिति की अपील
बिजनौर, 3 दिसंबर 2025।
सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा बिजनौर की मासिक बैठक आज सुबह 10 बजे संगठन के कार्यालय पुराना महिला अस्पताल, सिविल लाइन में आयोजित हुई। बैठक में जिलेभर के पेंशनर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आगामी आंदोलनों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
जिला अध्यक्ष बोले—“अब खामोश नहीं बैठेंगे, अधिकार लेकर रहेंगे”
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवध्यान सिंह ने की।
अपने संबोधन में उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गठित आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स की आवाज़ शामिल कराने का समय आ गया है। उन्होंने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों और शिक्षकों से प्रांतीय आवाह्न पर 15 दिसंबर 2025 को कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाले एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुँचने का जोरदार आह्वान किया।
उन्होंने कहा,
👉 “पेंशन पुनरीक्षण हो, मेडिकल सुविधा हो या पेंशनर्स की अन्य समस्याएं—अब इन्हें अनदेखा नहीं होने देंगे। बड़ी संख्या में पहुँचकर अपनी शक्ति दिखानी होगी।”
वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह की अपील—‘हर पेंशनर तक संदेश पहुँचाओ’
वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह धरना सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भविष्य की लड़ाई की शुरुआत है।
उन्होंने सभी साथियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक पेंशनर्स को साथ लेकर आएं।
जागरूकता पर जोर—‘अपनी बात खुद कहनी होगी’ : जिला मंत्री योगेश्वर
संचालन कर रहे जिला मंत्री योगेश्वर ने कहा कि अभी भी कई पेंशनर्स अपनी समस्याओं को लेकर सक्रिय नहीं हैं।
उन्होंने अपील की—
👉 “जो आज बैठक में नहीं आ सके, उन्हें जागरूक करना हम सबकी जिम्मेदारी है। 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में होने वाले ‘पेंशनर्स दिवस’ में हर पेंशनर पहुँचे और अपनी समस्या प्रशासन तक पहुँचाए।”
संप्रेक्षक एस.के. मिश्रा का बयान—‘बिना संघर्ष के कुछ नहीं मिलता’
एस.के. मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि पेंशनर्स को मिलने वाली सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है और यह सिर्फ तभी रुकेगा जब सभी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।
उन्होंने कहा—
👉 “सरकार धीरे-धीरे सुविधाएं कम कर रही है। अगर अभी नहीं जागे तो आने वाले समय में हालात और कठिन होंगे।”
अन्य वक्ताओं ने भी दिया संदेश—“15 दिसंबर को दिखेगा पेंशनर्स का जनसैलाब”
पीतम सिंह, महेंद्र सिंह मलिक, अमन सिंह, शमशेर सिंह राठी, बलजीत सिंह, सूरजभान सिंह, महेंद्र सिंह, विनोद राठी, रामपाल सिंह, एहलावत, ओमकार सिंह, बी.आर. पाल, देशराज सिंह सहित कई वरिष्ठ पेंशनर्स ने भी मंच से संदेश दिया कि यह आंदोलन ऐतिहासिक होना चाहिए और सबको समय से पहुँचकर इसे सफल बनाना चाहिए।
बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित—जुटा संगठन का दम
बैठक में ब्रजवीर सिंह, बृजेश सिंह, लेखराज सिंह, शेर सिंह, कामेश्वर नाथ त्यागी, लीलापत, कुलबीर सिंह, यशपाल सिंह, नरेश कुमार शर्मा, प्रेम सिंह, टीकम सिंह, धर्मपाल सिंह, राजकुमार अग्रवाल, बलवंत सिंह समेत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक पेंशनर्स मौजूद रहे।
अंत में जिला मंत्री योगेश्वर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामी कार्यक्रमों में अधिक सहभागिता का आग्रह किया।
🔔 निष्कर्ष — 15 दिसंबर और 17 दिसंबर बनने जा रहे हैं पेंशनर्स की आवाज़ का सबसे बड़ा मंच
बिजनौर के पेंशनर्स अब एकजुट हो चुके हैं।
अधिकारों की लड़ाई लंबी है, लेकिन शुरुआत मजबूत—और यही आने वाले आंदोलन की पहचान होगी।












