VB-G RAM G पर फोकस, बिजनौर में प्रभारी मंत्री का संवाद


कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता, प्रशासनिक अमले और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में योजनाओं की प्रगति पर रखी गई विस्तृत बात
रिपोर्ट। अवनीश त्यागी
बिजनौर | 10 जनवरी 2026
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना VB-G RAM G को लेकर शनिवार को बिजनौर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग श्री कपिल देव अग्रवाल ने स्थानीय पत्रकारों से सीधे संवाद करते हुए योजना के उद्देश्यों, प्रगति और जमीनी क्रियान्वयन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि VB-G RAM G का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कौशल विकास, रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे और इसके लिए प्रशासन को निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि VB-G RAM G से जुड़े प्रत्येक पहलू पर नियमित समीक्षा की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, डीसी मनरेगा आर.बी. यादव, डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, उप जिलाधिकारी सदर रितु चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी योजना से संबंधित तकनीकी पहलुओं और जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी साझा की। प्रेसवार्ता के दौरान माहौल संवादात्मक और सकारात्मक रहा, जहां विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल की बाइट एवं प्रेसवार्ता के फोटोग्राफ संलग्न
#Hashtags:
#VBGRAMG #कपिलदेवअग्रवाल #बिजनौरसमाचार #UPGovernment #कौशलविकास #रोजगारसृजन #डिजिटलन्यूज #PressConference #GoodGovernance












