बिजनौर में सर्दी को लेकर प्रशासन अलर्ट: गोवंश संरक्षण से स्वच्छता तक डीएम का सख्त एक्शन प्लान
रात में बाहर नहीं रहेगा कोई गोवंश, जलता कूड़ा मिला तो होगी सख्त कार्रवाई
बिजनौर | 15 दिसंबर 2025
सर्द मौसम की दस्तक के साथ ही बिजनौर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने साफ शब्दों में कहा है कि सर्दी में गोवंशों की सुरक्षा, शहर की स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) एवं नगर विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
गौशालाओं पर डीएम की सख्ती: सीसीटीवी, चारा और शीत सुरक्षा अनिवार्य
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों के सभी गो-आश्रय स्थलों का तत्काल निरीक्षण करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि:
- कोई भी गोवंश रात्रि में टीनशेड से बाहर नहीं रहना चाहिए
- सभी गो-आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहें
- चारा, पानी, रोशनी और सर्दी से बचाव की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
इसके साथ ही डीएम ने चारागाह भूमि वाले नगर निकायों को निर्देश दिए कि वहां नेपियर घास, संपूर्णना घास या अन्य हरा चारा नियमित रूप से उगाया जाए, जिससे गौशालाओं में चारे की कमी न हो।
स्वच्छ भारत मिशन पर फोकस: डोर-टू-डोर कलेक्शन में लापरवाही नहीं
स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीएम ने दो टूक कहा कि:
- डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन अनिवार्य रूप से प्रभावी हो
- गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग निस्तारित किया जाए
- कहीं भी कूड़ा जलता हुआ नहीं मिलना चाहिए
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को सफाई कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देने को कहा कि कूड़ा जलाने की प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाई जाए, अन्यथा जिम्मेदारी तय होगी।
साप्ताहिक बाजारों पर सख्त निर्देश: सड़क पर नहीं लगेगा बाजार
जिलाधिकारी ने नगर निकाय क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि:
- कोई भी बाजार सार्वजनिक स्थल या मुख्य सड़क पर न लगे
- बाजारों से शत-प्रतिशत शुल्क वसूली सुनिश्चित की जाए
- राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति हो
उन्होंने चेतावनी दी कि राजस्व वसूली में लापरवाही पर कार्रवाई तय है।
ठंड में राहत व्यवस्था: रैन बसेरे और अलाव की होगी नियमित मॉनिटरिंग
शीतकालीन व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने निर्देश दिए कि:
- सभी नगर निकाय रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त रखें
- शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था हो
- रात में जलने वाले अलाव स्थलों का नियमित निरीक्षण किया जाए
लंबित निर्माण कार्यों पर भी सख्ती: टेंडर पूरा कर जल्द शुरू हों काम
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने नगर निकाय क्षेत्रों में लंबित बड़े निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि:
- टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए
- निर्माण कार्यों को बिना देरी के शुरू कराया जाए
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में अनावश्यक देरी अब स्वीकार नहीं की जाएगी।
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिजनौर विकास कुमार सहित जनपद के सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
डिजिटल डेस्क, बिजनौर
प्रशासन की इस सख्ती से न सिर्फ गोवंशों को राहत मिलने की उम्मीद है, बल्कि शहर की स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।












